Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
प्रेमानंद महाराज ने बताया तीर्थयात्रा के समय पीरियड्स आने पर क्या करें महिलाएं
short by उमंग शुक्ला / on Saturday, 5 April, 2025
मथुरा के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने बताया है कि तीर्थयात्रा के दौरान अगर महिलाओं को मासिक धर्म आ जाता है तो उन्हें स्नान करके दूर से भगवान का दर्शन कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा, "ऐसी अवस्था में महिलाओं को पूजा सामग्री व अन्य सामान नहीं चढ़ाना चाहिए और (मंदिर में) स्पर्श नहीं करना चाहिए।"
read more at X