Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिहार में प्रेमी संग 4 बच्चों की मां ने पति पर चढ़वाई स्कॉर्पियो, मौत होने तक बार-बार कुचला
short by Tanya Jha / on Friday, 27 June, 2025
औरंगाबाद (बिहार) में महिला द्वारा अपने प्रेमी संग मिलकर पति को स्कॉर्पियो से कुचलकर मार डालने का मामला सामने आया है। 4 बच्चों की मां ने अस्पताल ले जाने के बहाने पति को रास्ते से हटाया। बकौल रिपोर्ट्स, गाड़ी को बार-बार आगे-पीछे कर उसकी मौत को सुनिश्चित किया गया। महिला, पुलिस की गिरफ्त में है जबकि उसका आशिक फरार है।