कोप्पल (कर्नाटक) में लोकायुक्त ने ₹15,000 वेतन पाने वाले पूर्व क्लर्क कलाकप्पा निदागुंडी के घर पर छापेमारी कर ₹30 करोड़ से अधिक की संपत्ति ज़ब्त की है। इनमें 24 मकान, 4 प्लॉट, 40 एकड़ कृषि भूमि, 350 ग्राम सोना, 1.5 किलो चांदी और 4 गाड़ियां शामिल हैं। ये संपत्तियां निदागुंडी, उसकी पत्नी और भाई के नाम पर थीं।