पुलिस ने बताया है कि प्रतिम बोरा नामक असम के एक इंजीनियर ने अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के लिए अर्चिता फुकन के नाम से इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाया और एआई के ज़रिए अश्लील कंटेंट बनाए। प्रीतम ने सब्सक्रिप्शन कंटेंट के लिए एक वेबपेज बनाया जिससे उसे लगभग ₹10 लाख की कमाई हुई। पुलिस ने प्रीतम को गिरफ्तार किया है।