हाल ही में हुई एक रिसर्च में कहा गया है कि ऐंटीऑक्सीडेंट से भरपूर तरबूज पुरुषों के यौन जीवन को बढ़ा सकता है और उनकी प्रजनन क्षमता में सुधार कर सकता है। 'करंट रिसर्च इन फूड साइंस' जर्नल में छपी स्टडी के मुताबिक, तरबूज में मौजूद विटामिन और अमीनो ऐसिड गोनाड में रक्त प्रवाह बेहतर बनाने में मदद करते हैं।