अमेरिका में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ 'नो किंग्स' नाम से शनिवार को एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस बीच अधिकारियों ने इसे लेकर लोगों से शांति की अपील की है। दरअसल, लॉस ऐंजिलिस में अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालने को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान ट्रंप द्वारा नैशनल गार्ड्स की तैनाती से लोगों में रोष है।