Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पैरेंटिंग कोच ने बताए बच्चों के लिए सबसे खतरनाक फूड्स; कहा- 'दिल व दिमाग बर्बाद हो रहा'
short by रौनक राज / on Sunday, 27 July, 2025
पैरेंटिंग कोच संदीप ने बच्चों के लिए सबसे खतरनाक फूड्स बताए हैं जिनसे दिल-दिमाग बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा, "फ्रेंच फ्राइज़/वेफर्स…खाने से…दिल की सेहत पर असर पड़ता है, ठंडी कोला ड्रिंक/सोडा हड्डियों से धीरे-धीरे कैल्शियम खींच लेता है और टॉफियां-कैंडीज़ से दांत सड़ सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैगी/नूडल्स...प्रिज़रवेटिव्स का खेल है…यह धीरे-धीरे दिमाग को सुस्त बना देता है।"
read more at Instagram