पैरेंटिंग कोच संदीप ने बताया है कि रोज़ाना सोने से पहले बच्चे से कौनसे सवाल पूछने चाहिए। उन्होंने कहा, "बच्चे से पूछना चाहिए- आज मम्मी की कौनसी बात आपको बहुत ज़्यादा खराब व सबसे ज़्यादा अच्छी लगी, आज का सबसे मज़ेदार पल कौनसा था और आज कोई ऐसा लम्हा था...जब आप चाह रहे थे कि...उस वक्त मम्मी-पापा आपके पास हों?"