अहमदाबाद सिविल अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, एअर इंडिया प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले 208 लोग के डीएनए उनके परिजनों से मैच हो गए हैं। बकौल अस्पताल प्रशासन, अब तक 170 शवों के अवशेष उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। गौरतलब है, अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुए क्रैश में कुल 274 लोगों की मौत हुई है।