मोरक्को में फरवरी में छुट्टियां मनाते समय एक आवारा पिल्ले की 'हल्की सी खरोंच' लगने के बाद ब्रिटेन की एक 59-वर्षीय महिला की रेबीज़ से मौत हो गई है। महिला की बेटी ने कहा कि उस समय चोट मामूली लग रही थी और उसे गंभीरता से नहीं लिया गया। हालांकि 2 हफ्ते पहले उसमें रेबीज़ के लक्षण दिखने लगे थे।