Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पोस्ट ऑफिस की इन 4 स्कीम में करें निवेश, बैंक एफडी से मिलेगा ज़्यादा ब्याज
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Sunday, 29 June, 2025
पोस्ट ऑफिस की 4 स्कीमों में निवेश पर बैंक एफडी से ज़्यादा ब्याज मिलता है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 7.4% तक ब्याज मिलता है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7.7% और सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2% तक ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1-5 साल तक निवेश कर सकते हैं और 7.5% तक ब्याज मिल सकता है।