Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पीसी ज्वेलर के स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट हुई तय, 1:10 में बंटेंगे शेयर
short by श्वेता यादव / on Friday, 29 November, 2024
ज्वेलरी रिटेलर पीसी ज्वेलर के इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर तय की गई है। पीसी ज्वेलर के अनुसार, कंपनी के शेयरों को 1:10 के अनुपात में बांटा जाएगा और कंपनी ने 10 सितंबर को बताया था कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से ₹67.54 करोड़ का रिफंड मिला है।