शेयर बाज़ार में अगले कुछ दिनों में 4 कंपनियां अपना आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। पुणे स्थित बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ का ₹2,150 करोड़ का आईपीओ 21 मई से खुल गया है। इसके बाद अगले सप्ताह में एजिस वोपक टर्मिनल का आईपीओ 26 मई को, स्कोडा ट्यूब्स का 28 मई और ब्लू वॉटर लॉजिस्टिक्स का आईपीओ 27 मई को खुलेगा।