Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पैसे से जुड़ीं बड़ी गलतफहमियां! जेब को पहुंचा सकती हैं भारी नुकसान
short by Aakanksha / on Wednesday, 13 August, 2025
'मनीकंट्रोल' के अनुसार, कई लोग वित्त संबंधी कई मिथकों पर भरोसा करते हैं। इनमें युवाओं को हेल्थ इंश्योरेंस की ज़रूरत नहीं, रिटायरमेंट के बाद इक्विटी में निवेश न करना, टैक्स न देने पर रिटर्न भरना ज़रूरी नहीं, एक ही इनकम सोर्स काफी, म्यूचुअल फंड पूरी तरह सुरक्षित और बच्चों की शादी के लिए माता-पिता को सेविंग करनी चाहिए शामिल हैं।