प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 5 देशों के अपने सबसे लंबे डिप्लोमैटिक दौरे के लिए रवाना हो गए। 9 जुलाई तक चलने वाले इस दौरे के दौरान पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया जाएंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और ब्राज़ील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।