Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फर्ज़ी दस्तावेज़ों पर यूपी में 9 साल तक सरकारी नौकरी करने वाली पाकिस्तानी महिला हुई फरार
short by खुशी / on Tuesday, 29 April, 2025
बरेली (यूपी) में कथित तौर पर फर्ज़ी दस्तावेज़ों से 9-साल तक टीचर की सरकारी नौकरी करने वाली पाकिस्तानी महिला शुमायला खान फरार हो गई है। पुलिस ने बताया कि महिला को पकड़ने के लिए टीमें बनाकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। जनवरी में मामला सामने आने के बाद महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे निलंबित किया गया था।
read more at X