न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ जीत रावल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतिहास का तीसरा सबसे धीमा शतक लगाया है। मंगलवार को प्लंकेट शील्ड में सेंट्रल स्टैग्स के खिलाफ खेलते हुए नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के सलामी बल्लेबाज़ जीत रावल ने क्रीज़ पर 551वें मिनट (लगभग 9 घंटे) में 366 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। गौरतलब है, यह मैच ड्रॉ रहा।