पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया है कि सोशल मीडिया पर झूठा दावा किया जा रहा है कि उप-राष्ट्रपति के सरकारी आवास को सील कर दिया गया है। पीआईबी के मुताबिक, इसके अलावा यह भी झूठा दावा किया जा रहा है कि उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ को तुरंत अपना आवास खाली करने को कहा गया है।