अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' को लेकर कहा है कि उन्होंने इसे अब तक नहीं देखा है। उन्होंने कहा, "मैंने (अब तक) फिल्म नहीं देखी है...लेकिन इसकी कहानी जानता हूं और जल्द ही इसे देखूंगा।" 20 मई को रिलीज़ हुई इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं।