फ्लिपकार्ट के डिजिटल भुगतान ऐप 'फोनपे' में सिंगापुर स्थित पेरेंट कंपनी 'फोनपे प्राइवेट लिमिटेड' ने ₹697.9 करोड़ निवेश किया है। इससे पहले इस साल मार्च में भी 'फोनपे प्राइवेट लिमिटेड' ने 'फोनपे' में ₹763 करोड़ निवेश किया था। गौरतलब है कि करीब दो साल पहले फ्लिपकार्ट ने अपने डिजिटल भुगतान ऐप में $50 करोड़ निवेश करने की घोषणा की थी।