Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फ्लिपकार्ट के बिनी बंसल, कल्याण ने किया फंड टैंगलिन में निवेश: रिपोर्ट
short by नेहा भारद्वाज / on Tuesday, 12 February, 2019
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल, सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति, उड़ान के सह-संस्थापक सुजीत कुमार, फेसबुक एशिया-पैसिफिक वीपी डैन नियरी व अन्य ने फंड टैंगलिन वेंचर पार्टनर्स में कथित निवेश किया है। यह फंड टाइगर ग्लोबल के पूर्व अधिकारियों रवि वेंकटेश और एडविना इयो ने शुरू किया है। फंड का लक्ष्य ₹354 करोड़ का फंड जुटाकर 10-12 स्टार्टअप्स में निवेश करना है।
read more at Entrackr