Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर शरण हेगड़े की फर्म '1% क्लब' ने की 15% कर्मियों की छंटनी
short by रुखसार अंजुम / on Thursday, 7 November, 2024
फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर शरण हेगड़े ने लिंक्डइन पर पोस्ट कर अपनी फाइनेंशियल एडटेक फर्म '1% क्लब' से 15% कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है। उन्होंने बताया कि यह छंटनी उनकी कंपनी की पहली कॉस्ट कटिंग की प्रक्रिया है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी अब एआई-संचालित लागत बचत को लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।