गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट ने कहा है, "मोबाइल फोन लोगों के फोकस (ध्यान लगाने की क्षमता) को मार रही है।" उन्होंने आगे कहा कि लगातार बजते फोन के साथ कोई गहन चिंतन की अवस्था में नहीं जा सकता। एरिक ने कहा कि डिजिटल डिस्ट्रैक्शन को कम करने का सबसे अच्छा उपाय अपना फोन बंद कर देना है।