घाटे में चल रही वोडाफोन-आइडिया का निदेशक मंडल फंड जुटाने के विकल्पों पर विचार करेगा। बकौल कंपनी, 30 मई को होने वाली बैठक में राइट्स इश्यू, पब्लिक इश्यू या प्राइवेट अलॉटमेंट के ज़रिए एक या एक से अधिक चरणों में कोष जुटाने के प्रस्तावों पर विचार और उनका मूल्यांकन किया जाएगा। गौरतलब है, वोडाफोन-आइडिया के शेयर की कीमत ₹7 है।