फिनफ्लुएंसर रोचित सिंह ने एक वीडियो में कहा है कि सरोजनी नगर मार्केट जैसी जगहों पर ₹100 में बिकने वाले कपड़े की असल कीमत ₹20 होती है। उन्होंने कहा, "भारत सेकेंड हैंड कपड़ों का सबसे बड़ा आयातक है। हम हर साल यूएस, कनाडा और यूरोपीय देशों से ₹6,000 करोड़ के कपड़े आयात करते हैं। 80-किलो कपड़े ₹5,000 के मिलते हैं।"