Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फाल्कन-2000 बनाने की डील के बाद रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में आई तेज़ी
short by रुखसार अंजुम / on Thursday, 19 June, 2025
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 4% से अधिक की तेज़ी के साथ इंट्रा डे पर ₹405 के हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड और दसॉ के बीच भारत में फाल्कन-2000 बिज़नेस जेट बनाने की डील के बाद आई है।