फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर 4-अगस्त को 5 दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला आधिकारिक दौरा है जो भारत-फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों के 75-साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और रक्षा, व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग को लेकर बातचीत होगी।