फिलीपींस के बुलकैन प्रांत में एक कपल ने तूफान व्हिपा के बाद आई बाढ़ के बीच एक चर्च में शादी रचाई है जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। चर्च में घुटनों तक पानी भर गया था इसके बावजूद दुल्हन जमैका एगुइलर सफेद रंग की ड्रेस में पहुंचीं और दुल्हे जेड रिक वर्दिलो को रिंग पहनाई।