Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फिल्म इंडस्ट्री मंदी के दौर में है, लोगों के करोड़ों रुपए फंसे हैं: कल्कि केकलां
short by श्वेता यादव / on Friday, 16 May, 2025
अभिनेत्री कल्कि केकलां ने कहा है, "बॉलीवुड इंडस्ट्री में मंदी का दौर चल रहा है...तभी सभी लोग पुरानी फिल्में री-रिलीज़ कर रहे हैं। कुछ नया नहीं है। इस मंदी के चलते सारे काम रुके पड़े हैं।" उन्होंने कहा, "करीब 7 फिल्में और करोड़ों रुपए बाज़ार में फंसे हैं, क्योंकि उन्हें फिल्म रिलीज़ करने के लिए प्लैटफॉर्म नहीं मिल रहा है।"