Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में डूब गए अनुपम खेर के ₹50 करोड़, ऐक्टर्स को नहीं दे पाए हैं फीस
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Thursday, 24 July, 2025
ऐक्टर अनुपम खेर ने बताया है कि फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में उन्होंने अपने अलग-अलग दोस्तों से पैसे मांगकर ₹50 करोड़ के बजट में फिल्म बनाई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सिर्फ ₹2 करोड़ ही कमा पाई है। बकौल खेर, वह अपने को-स्टार्स अरविंद स्वामी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी व बोमन ईरानी को फीस तक नहीं दे पाए हैं।