मेटा ने फेसबुक और मेसेंजर ऐप्स में पास-की लॉगिन सुविधा जोड़ने की घोषणा की है। इस सुविधा से यूज़र्स अपने फोन का पिन, फिंगरप्रिंट या फेस स्कैन इस्तेमाल करके इन ऐप्स में साइन इन कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि यह सुविधा पहले iOS और एंड्रॉयड पर फेसबुक के लिए आएगी और बाद में मेसेंजर के लिए शुरू होगी।