मिशिगन यूनिवर्सिटी की स्टडी के अनुसार, एक हॉट डॉग खाने से व्यक्ति की ज़िंदगी से 36 मिनट कम हो सकते हैं जबकि 30 ग्राम मेवे और सीड्स खाने से 26 मिनट बढ़ सकते हैं। इसके अलावा, मीठा सोडा जीवन के 22 मिनट तक छीन सकता है। नाश्ते में सैंडविच और अंडे खाने से जीवन से 13 मिनट घट सकते हैं।