Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फिज़िक्स वाला लाएगी ₹3,820 करोड़ का IPO, SEBI के पास दाखिल किया DRHP
short by Aakanksha / on Sunday, 7 September, 2025
वेस्टब्रिज कैपिटल के निवेश वाली एडटेक कंपनी फिज़िक्स वाला ने अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास DRHP दाखिल किया है। कंपनी अपने आईपीओ के माध्यम से ₹3,820 करोड़ जुटाने की योजना में है। गौरतलब है कि सेबी ने इस साल जुलाई में कंपनी के कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को मंज़ूरी दी थी।