मृतक राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला मंगलवार को अपने बच्चे को गोद में लेकर राजा के घर पहुंच गई। महिला लगातार गेट पीटती रही लेकिन अंदर से कोई बाहर नहीं आया। महिला ने कहा, "सचिन सामने ही खड़ा था। उसने हमसे कोई बात नहीं की और देखते ही भाग गया।"