खुद को इंटर्न डॉक्टर बताने वाले एक X यूज़र ने बच्चे संग भीख मांग रही महिला को कंडोम का पैकेट थमाने का वीडियो शेयर किया जिसपर लोग भड़क गए हैं। उसने लिखा, "भीख मांगने वाले की...मदद करने...का सबसे अच्छा तरीका।" एक यूज़र ने कमेंट किया, "उनके लिए गर्भनिरोधक का जागरूकता अभियान चलाने...का वीडियो पोस्ट करते तो बेहतर है।"