आज़मगढ़ (यूपी) में एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक करने के दौरान एक महिला का गला दबाया, उसकी पिटाई की और टॉयलेट का पानी पिला दिया। इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के 10 साल बाद बच्चा न होने पर वह झाड़-फूंक कराने गई थी।