पूरे जोश में पत्थर बजाते हुए वायरल सॉन्ग 'दिल पर चलाई छुर्रियां' गाते हुए एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक X यूज़र ने कमेंट किया, "राजू कलाकार तो गलती से वायरल हो गया। असली टैलेंट तो इधर है।" एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट किया, "लड़के में टैलेंट गजब का है।"