पेरेंटिंग कोच रिद्धि देवड़ा ने हाल ही में एक वीडियो में बच्चों की इंग्लिश सुधारने के लिए 5 यूट्यूब चैनल्स बताए। उन्होंने 'मेपल लीफ लर्निंग क्लब', 'इंग्लिश सिंगसिंग', 'रोविंग जीनियस', 'ल्यूसीमैक्स इंग्लिश' और 'फन किड्स इंग्लिश' चैनल्स का नाम लिया। देवड़ा ने कहा, "इन चैनल्स की मदद से आपके बच्चे को ग्रामर की गलतियां दूर करने में मदद मिलेगी।"