पेरेंटिंग कोच परीक्षित जोबानपुत्र ने बच्चों की खाते हुए फोन देखने की आदत छुड़ाने के लिए हाल ही में एक ट्रिक बताई थी। उन्होंने कहा, "बच्चा, मम्मी-पापा को साथ में खाना खाते...गप्पे-शप्पे मारते देखेगा तो उसमें डोपामीन (हैप्पी हार्मोन) फैमिली के साथ डेवलप होगा न कि फोन स्क्रीन के साथ। गारंटी के साथ बच्चा बोलेगा कि फोन तो बकवास है।"