भारत सरकार ने डायरिया से बच्चों के बचाव के लिए उन्हें विटामिन-ए की खुराक देने, साफ पानी पीने, भोजन से पहले व शौचालय के बाद हाथ साफ करने के सुझाव दिए। रोटावायरस व खसरे का टीका लगवाने, 2-6 माह के बच्चों को 20 मिलीग्राम की ज़िंक की आधी गोली और 6 माह+ बच्चों को पूरी गोली देने को कहा है।