बच्चों की नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए लोन पाने के लिए केंद्र सरकार की 'पीएम विद्या लक्ष्मी योजना', 'सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी (सीएसआईएसएस) स्कीम' जैसी योजनाएं मददगार हैं। इसके अलावा विद्यालक्ष्मी पोर्टल से एक आवेदन से कई बैंकों में लोन के लिए अप्लाई किया जाता है। वहीं, कई बैंक भी स्कूल एजुकेशन के लिए लोन देते हैं।