एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई ₹45,000/माह बचाता है जिस पर 8% का रिटर्न मिले तो 20 साल में यह राशि ₹1.17 करोड़ हो सकती है। इसके अलावा, टाटा एआईए के एग्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सुजीत कोठारे के मुताबिक, आज के दौर में केवल एफडी या गोल्ड में सेविंग के बजाय गोल बेस्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान लेना ज़्यादा फायदेमंद हो सकता है।