Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बजाज ऑटो का मुनाफा बढ़कर हुआ ₹2,210 करोड़, रेवेन्यू 10% बढ़ा
short by Aakanksha / on Wednesday, 6 August, 2025
बजाज ऑटो का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,210 करोड़ हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में ₹1,942 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू भी 10% बढ़कर ₹13,133 करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी के शेयर बुधवार को 0.53% की गिरावट के साथ ₹8,186.50 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।