वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने बजाज फिनसर्व को खरीदारी की रेटिंग दी है। जेफरीज़ के इस बुलिश रुझान पर गुरुवार को शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.11% उछलकर ₹1998.75 के भाव तक पहुंच गए। इसका टारगेट प्राइस ब्रोकरेज ने ₹2420 फिक्स किया है जो इसके एक साल के रिकॉर्ड हाई से 13.38% अपसाइड है।