बजाज फाइनेंस के 2025-26 की पहली तिमाही के कमज़ोर नतीजों के चलते ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने कंपनी की रेटिंग में कटौती करते हुए उसे 'ओवरवेट' से 'न्यूट्रल' कर दिया है। इसके बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट आई और निवेशकों में शेयरों को बेचने की होड़ मच गई। कंपनी के शेयर 6% से अधिक टूटे हैं।