बजाज हाउसिंग फाइनेंस का ₹6,560 करोड़ का आईपीओ ₹3 लाख करोड़ से ज़्यादा के सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने नायका और कोल इंडिया के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नवंबर 2021 में नायका के आईपीओ को ₹2.43 लाख करोड़ व 2008 में कोल इंडिया को ₹2.36 लाख करोड़ का सब्सक्रिप्शन मिला था।