Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बढ़ते कर्ज के बीच मूडीज़ ने घटाई अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग
short by श्वेता यादव / on Saturday, 17 May, 2025
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने अमेरिकी सरकार की क्रेडिट रेटिंग को गोल्ड-स्टैंडर्ड Aaa से घटाकर Aa1 कर दिया है। मूडीज़ के मुताबिक, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 2017 के टैक्स-कट को आगे बढ़ाया गया तो अगले 10 वर्षों में केंद्रीय घाटा $4 ट्रिलियन हो जाएगा। यह पहली बार है जब मूडीज़ ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को घटाया है।