गुरुग्राम में सेक्टर-34 स्थित रिको ऑटो इंडस्ट्रीज़ के पास लगे ऐक्सिस बैंक के एटीएम से ₹10 लाख चोरी हो गए हैं। थाना सदर प्रभारी ने बताया, "चोरी के 10वें दिन शिकायत दर्ज करवाई गई है और एटीएम को बिना तोड़े या उखाड़े रुपए निकाले गए हैं।" उन्होंने चोरी में रखरखाव करने वाली कंपनी की सांठ-गांठ होने की आशंका जताई है।