बरेली ज़िले से 2 बार सांसद रह चुके ब्रजराज सिंह उर्फ आछू बाबू का जन्म जेल में हुआ था। दरअसल, ब्रजराज की मां को आज़ादी की लड़ाई में शामिल होने के चलते जेल जाना पड़ा था, वहीं पर ब्रजराज का जन्म हुआ था। वह 1962 में बरेली लोकसभा सीट से और 1977 में आंवला सीट से सांसद रह चुके हैं।