केरल में अधेड़ उम्र के एक शख्स ने बस में अपने बगल में साड़ी पहनकर बैठी महिला के ब्लाउज़ में झांकने की कोशिश की जिसका वीडियो वायरल हो गया है। घटना पर एक यूज़र ने कहा, "कपड़ों से फर्क नहीं पड़ता।" दूसरे यूज़र ने कहा, "थप्पड़ मारना चाहिए था।" एक अन्य ने कहा, "यह किसी का पिता होगा।"